सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर छात्रा की आत्महत्या को लेकर उत्तरबंग विश्वविद्यालय में पिछले एक हफ्ते से हंगामा चल रहा है। उत्तरबंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को सजा देने की मांग में एबीवीपी ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
एबीवीपी केंद्रीय कमिटी के सदस्य शुभब्रत अधिकारी ने मृतक के परिजनों के साथ विश्वविद्यालय के सामने धरना देकर प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा को हटाने,विभागीय जांच और गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। राज्यपाल को पत्र भेजा जा चुका है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय महिला आयोग से भी शिकायत की जायेगी। वहीं, मृतक की मां ने आरोपी प्रोफेसर को कड़ी सजा देने की मांग की है।