नक्सलबाड़ी, 24 मई (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस पार्टी मनीराम अंचल अंतर्गत उत्तर दयाराम संसद बूथ कमिटी की ओर से विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया है।
तृणमूल कांग्रेस पार्टी के गौतम घोष ने बताया कोरोना से पूरे देश सहित राज्य में भयावह स्थिति है। तृणमूल कार्यकर्ता हरसंभव जनता के साथ खड़े हैं। इसे देखते हुए आज मनीराम अंचल के उत्तर दयाराम क्षेत्रों में युवा कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइज किया।
साथ ही लोगों से मास्क का व्यवहार, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई सहित राज्य सरकार के द्वारा कोविड निर्देशो का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
