रायगंज, 4 मार्च (नि.सं.)। चुनाव की घोषणा होने के बाद उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल के प्रवक्ता संदीप विश्वास ने दीवार लेखन शुरू किया।उत्तर दिनाजपुर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 22 अप्रैल को मतदान होगा।
राज्य समिति द्वारा उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी है। उत्तर दिनाजपुर जिले तृणमूल के प्रवक्ता संदीप विश्वास ने दीवार लेखन के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू किया।उन्होंने कहा कि ‘बांग्ला निजेर मेयेकेई चाये’ कार्यक्रम के साथ दीवार लेखन कार्य सूची शुरू किया गया है।