सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी उत्तरेर दिशारी नामक संस्था के तत्वावधान में सिलीगुड़ी के 7 नंबर वार्ड अंतर्गत खालपाड़ा में ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज तीन सौ से अधिक महिलाओं के ब्लड ग्रुप की जांच की गई और उन्हें आवश्यक सामग्रियां भी सौंपी गई।
इस दौरान उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्त,डाॅक्टर कल्याण खा, डाॅक्टर अनिर्वान राय समेत 7 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद और संस्था के सदस्य उपस्थित थे।