उत्तरकन्या अभियान मेें शामिल वेस्ट बंगाल सिविल डिफेंस वालंटियर्स एसोसिएशन के सदस्यों को पुलिस ने रोका

सिलीगुड़ी,15 फरवरी (नि.सं.)। सिविल डिफेंस के सदस्य किसी भी आपदा में अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य करते है। उनके स्थायीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस बार इस मांग को लेकर वेस्ट बंगाल सिविल डिफेंस वालंटियर्स एसोसिएशन के सदस्य उत्तरकन्या अभियान में शामिल हुए।


आज उत्तरकन्या अभियान में शामिल होने के लिए उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों सदस्य सिलीगुड़ी पहुंचे। इसके बाद वे लोग सिलीगुड़ी के कावाखाली से एक रैली निकाल कर उत्तरकन्या के लिये रवाना हुए। हालांकि, पुलिस ने उनकी रैली को पहले नौकाघाट व बाद मेें तीनबत्ती मोड़ पर रोक दिया।

इसके बाद वे लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरकन्या में जाकर विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री कार्यालय और उत्तर बंगाल विकास विभाग में एक ज्ञापन सौंपा।राज्य के सिविल डिफेंस के चेयरपर्सन जयगोपाल भौमिक ने कहा कि स्थायीकरण सहित कुल 10 मांगों के समर्थन में उक्त ज्ञापन सौंपा गया है। इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना होगा, अन्यथा वे लोग बृहद आदोंलन पर उतरेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *