सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं.)। गत सोमवार को उत्तरकन्या अभियान के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई थी,जबकि कई लोग घायल हुए थे। बताया गया है कि उत्तरकन्या अभियान के बाद घायलों का उनके जिले में इलाज चल रहा था।
घायल समर्थकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा परिसेवा प्रदान करने के लिए उन्हें आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया है। भाजपा सांसद जयंत राय घायल समर्थकों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तरकन्या अभियान के बाद हम विभिन्न जिलों से घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रेफर किये है। आज 9 लोगों को उत्तरबंग मेडिकल काॅलेजव अस्पतला में लाया गया है। उनमें से कुछ जलपाईगुड़ी, राजगंज, सदर जलपाईगुड़ी और हल्दीबाड़ी के निवासी हैं।