सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ एवं कई सूत्री मांगों के समर्थन में डीवाईएफआई ने उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया है। इसी के तहत आज डीवाईएफआई के सदस्योें ने एयरव्यू मोड़ पर एकत्रित होकर एक रैली निकाली।
इसके बाद जब रैली तीनबत्ती मोड़ पर पहुंची तो पुलिस ने बैरीकोड लगाकर कर रैली को रोकने की कोशिश की। वहीं, डीवाईएफआई के सदस्यों ने बैरीकोड को तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस को परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिये जलकमान की सहायता लेनी पड़ी।
रैली से पुलिस पर ईट और पत्थर फेंके गये। इस घटना में एक डीवाईएफआई के कार्यकर्ता घायल हो गये। पुलिस केे उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति को नियंत्रित किया गया। इधर, तीनबत्ती मोड़ पर पथावरोध कर डीवाईएफआई के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं पुलिस को उनसे माफी मांगने की मांग की।