सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पहुंचे केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना और बंगाल की हिंसात्मक घटना को अलग-अलग बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना दुर्घटना है।
लेकिन बंगाल में सत्ताधारी पार्टी के लोग प्लानिंग के तहत हिंसा की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसलिए उत्तर प्रदेश की घटना और बंगाल में चल रहे हिंसात्मक घटना दोनों को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। जो काफी दुखद है। सरकार घटना की जांच कर रही है। सरकार एसआईटी भी गठन करेंगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद कमजोर है। इसलिये केंद्र सरकार कोलकाता हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच को मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल को राज्य सरकार अनदेखी कर रही है।
जबकि भारत की भौगोलिक और सुरक्षा की दृष्टि से देखे तो उत्तर बंगाल काफी महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चाइना के बार्डर के समीप है। इसलिए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और शांति कायम रखना काफी अहम है।