सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 50 कोविड आईसीयू बेड का उद्घाटन किया गया। आज राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कोलकाता से 50 कोविड आईसीयू बेड का वर्चुअल उद्घाटन किया।
बताया गया है कि राज्य सरकार के तत्वावधान में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 50 कोविड आईसीयू बेड का उद्घाटन किया गया। आम लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क मिलेंगी।
इस संबंध में उत्तरबंग जन स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी डॉ. सुशांत राय ने कहा कि उत्तरबंग कॉलेज व अस्पताल में 50 आईसीयू बेड का उद्घाटन किया गया है। वर्तमान में कुल बेड की संख्या 150 है।