सिलीगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। वाहन में ऑन एमार्जेसी मेडिकल ड्यूटी लिख कर घूमने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है,लेकिन सिलीगुड़ी के सड़क में घूम रहे लोगों को देख कर लग रहा है कि लाॅकडाउन समाप्त हो गई है।।
लोगोें से पूछताछ करने पर उनके पास एक से बड़ कर एक सवाल रहते है। कोई एमार्जेसी ड्यूटी का स्टिकर वाहन चिपा कर सड़कों पर घूम रहे है। जब उनसेे पूछा गया तो जवाब मिला कि उक्त वाहन उनकी नहीं है, वह अपने भाई के वाहन लेकर निकले है। इतना ही नहीं कई लोग तो बाजार या दवा खरीदने का बहाना बनाते है।
इसी बीच एयरव्यू मोड़ पर पानीटंकी चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर बिना कारण सड़क पर घूम रहे कई वाहनों को जब्त किया है। बताया गया है कि सभी के खिलाफ कई धाराओं के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।