सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक युवक के अपहरण के मामले में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। आज सीपीएम के पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन की गई।
बैठक के दौरान अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक सब भ्रष्ट है। इतने दिनों तक कटमनी या वसूली में इनका नाम आता था। इस बार अपहरण में उनका नाम सामने आ रहा है। शहर के लोग असुरक्षित हैं। पार्टी पूरी तरह सड़ चुकी है। अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल को एक भी वोट नहीं डालने की लोगों से अपील की।