वैक्सीन लेने के लिए रात भर खुले आसमान के नीचे खड़े रहे 45 नंबर वार्ड के लोग

सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। शहर में वैक्सीन का किल्ल्त इस बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लेने के लिए शहरवासियों को एक दिन पहले वैक्सीन केंद्रों पर लाइन लगाना पर रहा है। ऐसा ही एक दृश्य बीती रात 45 नंबर वार्ड के एक वैक्सीन केंद्र से सामने आई है।


बताया जा रहा है कि आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नगर निगम के 45 नंबर वार्ड के एक वैक्सीन केंद्र में टीका दी जाएगी। यह खबर 45 नंबर वार्ड के लोगों मिलते ही शुक्रवार रात 11 बजे से ही वैक्सीन केंद्र के बाहर लगना शुरु हो गया, ताकि टीका मिल सके। क्योकि इस वैक्सीन केंद्र में महज 200 वैक्सीन दिया जाएगा। जिस वजह से लोगों ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारना पड़ा।

वहीं, टीका के लिए लाइन में खड़े बुजुर्गों ने बताया कि इससे पहले भी वैक्सीन लेने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, लेकिन वैक्सीन नहीं मिला। जिस वजह से इस बार रात को लाइन लगा दिया है। अब वह वैक्सीन लेने के बाद ही घर जाएंगे। वहीं,लाइन में खड़े दूसरे लोगों ने बताया कि वैक्सीन की संख्या कम है। इसलिए रात से ही लाइन लगाये है, ताकि सुबह उसका नंबर सबसे पहले आये।


उल्लेखनीय है कि आए दिन वैक्सीन के लिए सिलीगुड़ी के प्रत्येक वैक्सीन केंद्र पर वैक्सीन को लेकर हंगामा मचा रहता है। इसकी वजह राज्य सरकार केंद्र पर वैक्सीन का डोज कम देने का आरोप लगाती है। लेकिन इसकी हकीकत जो भी आम जनता को इसकी खामयाजा भुगतना पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *