सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना वायरस महामारी के बीच टीकाकरण को लेकर जारी समस्याएं अभी बनी हुई है। आए दिन टीकाकरण के लिए जाने वाले लोगों को खासकर महिलाओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज डाबग्राम- 2 ग्राम पंचायत अंतर्गत 46 नंबर उप.स्वास्थ्य केंद्र में टीका लेने गई 0-12 वर्ष के बच्चों की माताओं की टीका नहीं मिलने से वे भड़क उठी। माताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे टीका लगाने के लिए सुबह 5 बजे से लाइन में खड़ी थी, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुला और कुछ देर बाद आशाकर्मियों ने जानकारी दी कि आज टीकाकरण नहीं होगा।
आरोप यह भी है कि विभिन्न इलाके से कई लोग उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आकर टीका लगवा रहे है, लेकिन स्थानीय लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है। इसके बाद माताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर नियंत्रित किया गया।