सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला लीगल एड फोरम के संचालन में एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफ हेड राजगंज एवं यूनिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आज किन्नरों का टीकाकरण संपन्न हुआ।
बताया गया है कि बारीभाषा के भाबेशमोड़ इलाके में 25 किन्नरों को आज कोरोना की दूसरी खुराक दी गई। मयना दास नामक एक किन्नर ने कहा कि हम में से अधिकांश लोगों को टीका लग गया है।
उम्मीद है कि जो बचे हैं उनका पूजा से पहले टीकाकरण हो जाएगा। दार्जिलिंग जिला लीगल एड फोरम के महासचिव अमित सरकार ने बताया कि किन्नरों की दूसरी खुराक पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाएगा।