इस्लामपुर, 29 जून (नि.सं.)। फर्जी वैक्सीन घोटाले में शामिल देबंजन देव के खिलाफ डीवाईएफआई और एसएफआई महिला समिति सहित सीपीएम की विभिन्न शाखाओं ने इस्लामपुर थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है।
आज उन्होंने इस्लामपुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। साथ ही उन लोगों ने फर्जी वैक्सीन मामले की उचित जांच कर दोषियों को सजा देने की भी मांग की। इस संबंध में अखिल भारतीय महिला संघ की जिला सचिव सुकृति घोष ने कहा कि राज्य के हर थाने में शिकायत व ज्ञापन सौंपा जायेगा।