सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। वैक्सीन न मिलने से नाराज लोगों ने आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। टीका लगाने आए लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा मंगलवार को जब वे टीका लगाने गए थे तो उन्हेें गुरुवार को आने के लिये कहा गया था।
इसी के मद्देनजर वे लोग आज सुबह से ही लाइन में खड़े हैं। आरोप है कि अचानक नोटिस देकर बताया गया है कि आज वैक्सीन नहीं दी जायेगी। जिसके बाद लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे।
इस संबंध में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सहायक डीन जगदीश विश्वास ने कहा कि आपूर्ति के अनुसार टीके दिए जा रहे हैं। वैक्सीन की कमी के कारण ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।