वादे के बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण, ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का आह्वान

राजगंज, 4 मार्च (नि.सं.)। विभिन्न जगहों पर आवेदन करने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हुआ। इस लिये ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का आह्वान किया है। राजगंज ब्लॉक के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चतुरागछ गांव है।


उक्त गांव के बीच से डाहुक नदी बहती है।चतुरागछ, जुम्मागछ, दिलुगछ, कोआरबाड़ी व नवग्राम गांवों के निवासी कई दशकों से पुल की समस्या से जूझ रहे हैं।इस संबंध में उन्होंने कई जगहों पर आवेदन भी किया है।इसके बावजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ। इस लिये ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा वोट को बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

ग्रामीणों ने कहा कि 20 साल तक विभिन्न जगहों पर अपील करने के बाद भी डाहुक नदी को पार करने के लिए पुल नहीं बनाया गया है।पास मेें बीएसएफ के सीपीडब्ल्यूडी सड़क से यातायात करते है, लेकिन शाम के बाद वहां से यात्रायात करना निषिद्ध है।इस लिये शाम के बाद ग्रामीणों को घर पर ही रहना पड़ा है। बारिश के मौसम में समस्या और भी बदतर हो जाती है।


चुनाव के दौरान नेता आते हैं और सिर्फ वादा करके चले जाते है। कोई इस और ध्यान नहीं देता है। इसलिए इस बार सभी ने चर्चा कर वोट बहिष्कार के बारे में सोच रहे है। वहीं, इस संबंध में संन्न्यासीकाटा अचंल अध्यक्ष रोशन हबीब ने कहा कि पुल के निर्माण की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं।चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हम वह काम नहीं कर पा रहे हैं। चुनाव खम्त होने के बाद पुल का काम शुरू जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *