नक्सलबाड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति ने एक बेजुबान जानवर पर अपनी दरिंदगी का परिचय दिया। यह घटना नक्सलबाड़ी के कुमारसिंह जोत की है, जहां एक व्यक्ति ने हथियार हथियार से बेजुबान कुत्ते पर हमला किया। जिससे कुत्ते की आंखें बाहर निकल आई है। बताया गया है कि सोमवार को इलाके में एक आवारा कुत्ता मंजय सिंह नामक एक व्यक्ति की मुर्गी को लेकर भाग गया। इसके चलते व्यक्ति ने कुत्ते पर धारदार हथियार से वार किया। बाद में स्थानीय लोगों को कुत्ता लहूलुहान हालत में मिला।
इस बारे में जब मंजय सिंह से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह कुत्ते को पीटा है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी थाने घटना की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। स्थानीय लोगों ने कहा कि आवारा कुत्ते को पीटना सही नहीं है।स्थानीय लोगों ने दोषी को सजा देने की मांग की है।वहीं,आरोपी व्यक्ति ने कहा कि कुत्ता मुर्गी ले गया था। इसके लिए मैंने उस पर पत्थर मारा था। हालांकि, किसी धारदार हथियार से लगने के कारण कुत्ते की आंख में चोट लगी है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।