सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। दो दिन पहले वामपंथी नेता शंकर घोष ने वाम फ्रंट से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने नगर निगम के प्रशासक मंडली से भी इस्तीफा दे दिया था। सभी अटकलों को खत्म करते हुए आज शंकर घोष ने भाजपा का दामन थाम लिया।
आज मल्लागुड़ी स्थित एक होटल में वह भाजपा के केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय और सांसद राजू बिष्ट की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।गुरुवार रात को राजू बिष्ट नर्सिंग होम में शंकर घोष की मां से मुलाकात करने पहुंचे थे।यह तस्वीर सामने आते ही राजनीतिक खंमों में शंकर घोष के भाजपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गयी थी। अंततः सभी अटकलें को खत्म कर शंकर घोष ने भाजपा का दामन थाम लिया।