नक्सलबाड़ी, 26 जून (नि.सं.)। कृषि कानूनों को रद्द करने व किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी संगठन की ओर से आज नक्सलबाड़ी बस स्टैंड के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गौतम घोष ने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ नक्सलबाड़ी में भी वामपंथी संगठन सीटू, कृषक सभा, सीपीआईएम, डीवाईएफआई आदि की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में आंदोलनरत किसानों का समर्थन में व कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य में सभी वर्गों के लोगों को मुफ्त कोविड वैक्सीन मुहैया कराई जाए।
इस अवसर पर गौतम घोष, झरेण राय,माधव सरकार, प्रणब भट्टाचार्य, ओम प्रकाश छेत्री, राजू सरकार, राधा गोविंद घोष, विकास चक्रवर्ती, सुबीर पाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।