राजगंज, 29 मार्च (नि.सं.)। लॉकडाउन के दौरान वनबस्ती में रहने वाले गरीब लोगों के सहायता के लिए बेलाकोवा रेंज और आमबाड़ी रेंज के वन कर्मियों ने अपना हाथ बढ़ाया है। रविवार को सरस्वतीपुर इलाके के लगभग 400 परिवारों को खाद्य सामग्रियां सौंपे गये।
रेंज ऑफिसर संजय दत्त ने कहा कि राजगंज ब्लॉक के सरस्वतीपुर क्षेत्र में वनबस्ती के अलावा कई चाय श्रमिक है। साथ ही कई दिव्यांग भी है। अधिकांश परिवार दिहाड़ी मजदूर हैं। लॉकडाउन की वजह से वे लोगों को विभिन्न प्रकार के समस्याएं हो रही है।
इस लिये संयुक्त संचालन कमिटी के साथ बातचीक कर उनकी सहायता के लिये यह फैसला लिया गया है। आज सरस्वतीपुर क्षेत्र के लगभग 400 परिवारों को 10 किलो चावल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम दाल और 500 ग्राम सोयाबीन दिए गए। इसके अलावा सरस्वतीपुर के निवासियों के लिए एक एम्बुलेंस भी दिया गया है। साथ ही कोरोना के प्रति सभी को जागरूक भी किया गया।