अलीपुरद्वार, 3 अप्रैल (नि.सं.)। वनविभाग की ओर से अलीपुरद्वार जिले के बक्सा ब्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत वनबस्ती इलाके को सैनिटाइजेशन किया गया। वहीं, वनबस्ती के लोगों के बीच खाद्य सासामग्रियां भी वितरित किये गये।
मिली जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार जिले के बक्सा ब्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत कई वनबस्तियां है। इन वनबस्तियों में दुकान न के बराबर है। लाॅकडाउन के कारण हाट, बाजार लगभग सब बंद है, जिसके चलते वनबस्ती इलाके के निवासी समस्या में पड़ गये है।
इसी को ध्यान में रखते हुए वनबस्ती इलाके के निवासियों को सहायता करने हेतु वनविभाग के हैमिल्टनगंज रेंज एवं कालचीनी इलाके के कुछ युवक सामने आये है। शुक्रवार को कालचीनी ब्लाॅक के ओल्ड दलबदल बस्ती इलाके के लोगों में खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये। साथ ही वन विभाग की ओर से इलाकों को सैनिटाइजेशन किया गया। इसके अलावा कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान हैमिल्टनगंज रेंजर अमलेंदू माझी उपस्थित थे।