बागडोगरा,3 मार्च(नि.सं.)। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग ने उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों को माध्यमिक परीक्षार्थियों की तरह वाहनों के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
वन विभाग के तत्वावधान में टिपुखोला, तिरहाना, एमएम तराई, ऑर्ड, पानीघाटा समेत जंगली इलाकों में सरकारी बसों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। वहीं वनकर्मी भी जंगल में हाथियों पर नजर रख रहे हैं। सरकारी बसों के अलावा वन विभाग के वाहनों से भी परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाया गया। सरकार और वन विभाग की पहल से परीक्षार्थी खुश हैं।