राजगंज,13 दिसंबर(नि.सं.)।राजगंज के बेलाकोवा-गेटबाजार राजकीय सड़क के प्रधानपाड़ा इलाके में एक यात्रीवाही वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात को प्रधानपाड़ा इलाके में बेलाकोवा जा रही एक चार पहिया यात्रीवाही वाहन गेटबाजार जा रही एक बाइक से टकरा गई। इस टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बरामद कर स्थानीय ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। वहीं,घटना के बाद भागने के दौरान यात्रीवाही वाहन ने बाइक को कई किलोमीटर तक घसीटा।
बाद में स्थानीय लोगों ने वाहन को रोका। गुस्साई भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की।हालांकि, मौका देख चालक फरार हो गया। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने के बाद बेलाकोवा चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वाहन को बरामद कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।