जलपाईगुड़ी, 15 अगस्त (नि.सं.)। आज वन महोत्सव का आखिरी दिन है। वहीं, आज स्वतंत्रता दिवस भी है। आज के दिन को यादगार बनाने के लिए जिला वन विभाग ने एक विशेष पहल की है।
आज वन विभाग की ओर से जलपईगुडी तीस्ता उद्यान में एक कार्यक्रम के माध्यम से जिले के कोरोना विजेताओं और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में कोरोना की वजह से मरने वालों की याद में पौधे भी लगाए गए हैं।
इस अवसर पर जिलाशासक अभिषेक तिवारी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव, वन्यप्राणी विभाग की वन अधिकारी निशा गोस्वामी, विभागीयवन अधिकारी मृदुल कुमार, अंजन गुह समेत अन्य वन अधिकारी उपस्थित थे।
जलपाईगुड़ी के जिलाशासक अभिषेक तिवारी ने कहा कि हम कोरोना युद्धाओं को सामने रख कर इस महामारी से लड़ रहे हैं। इसीलिए इन कोरोना युद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
जलपाईगुड़ी जिले के उद्यान व कानन विभाग के विभागीय वन अधिकारी अंजन गुहा ने कहा कि जिले के सभी कोरोना युद्धाओं को इस कार्यक्रम में लाना संभव नहीं है, लेकिन हमने उनके प्रतिनिधियों को लाकर कोरोना युद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया है।