वन विभाग ने गैस लाइटर, माचिस और हथियार लेकर जंगल में प्रवेश पर लगाई रोक

राजगंज,17 मार्च (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से बैकुंठपुर जंगल के विभिन्न स्थानों पर आग लग रही है। आग से बैकुंठपुर जंगल के पेड़-पौधे तो झुलस ही रहे हैं, पेड़ों को अपना आशियाना बनाए पशु-पक्षियों और वन्यजीवों के जीवन पर संकट हो गया है। इस घटना के बाद वन विभाग ने अपनी कमर कस ली है।


आज बेलाकोवा रेंज अधिकारी संजय दत्त के नेतृत्व में वन संलग्न इलाकेे में एहतियातन माइकिंग की गई है। माइकिंग के जरिये लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर कोई गैस लाइटर और माचिस लेकर जंगल में प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि सोमवार को गाजोलडोबा के पास बैकुंठपुर जंगल में कई जगहों पर भीषण आग लगी थी। इस बीच मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक सिलीगुड़ी और उसके आसपास का इलाका धुएं की चादरों से ढका था। इसके बाद बुधवार को फाराबाड़ी नेपाली बस्ती इलाके के जंगल में आग लगने की खबर मिली। हालांकि, धुएं के कारण का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

रेंज अधिकारी संजय दत्त ने बताया कि गर्मी के मौसम में जंगल में पड़े पत्ते सूख जाते हैं। यदि कोई धूम्रपान करने के बाद अवशेषों को पत्ते में फेंक देता है तो उससे आग लग जाती है। साथ ही कोई जानबुझकर आग भी लगा सकता है। इसलिए माइकिंग के जरिये चेतावनी दी गई है। इसके अलावा होली के त्योहार के मौसम में लोगों के एक वर्ग के लोग जंगल में शिकार करने जाते है।


इसलिए आज बेलाकोवा रेंज ऑफिस की ओर से गौरीकन, मंतादारी, बतासीभिटा और शिकारपुर बिट इलाकों में सतर्कता मूलक माइकिंग की गई। गैस लाइटर, माचिस और हथियारों के साथ जंगल में प्रवेश करने वाले को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *