सिलीगुड़ी, 2 फरवरी(नि.सं.)। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जंगल संलग्न इलाके के माध्यमिक परीक्षार्थियों को वाहन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। आज बागडोगरा वन विभाग के तत्वावधान में एमएम तराई, ऑड समेत जंगल संलग्न इलाकों के परीक्षार्थियों को सरकारी बसों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया।
बागडोगरा वन विभाग के रेंजर ने माध्यमिक के छात्रों को हरसंभव सहयोग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हाथी सुबह निकला था। हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है। 5 वाहनों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया है।