वसुधैव कुटुम्बकम की ओर से मनाया गया शहीदी दिवस

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की समाजसेवी संगठन वसुधैव कुटुम्बकम की ओर से आज हैदरपाड़ा में शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान वसुधैव कुटुम्बकम द्वारा जरूरतमंद लोगों में गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए। इसके अलावा करीब 500 लोगों को भोजन और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई।


इस मौके पर वसुधैव कुटुम्बकम की तरफ से जितेंद्र शरीर ने कहा कि आज ही के दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटे को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। वर्तमान समय में लोग उनके इस बलिदान को धीरे-धीरे भूल रहे है।

इसलिए लोगों को फिर से उनके इस बलिदान को याद दिलाने के लिए इस शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, गर्म कपड़े और भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *