दार्जिलिंग,11 सितंबर (नि.सं)। वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने आज दार्जिलिंग में एक रैली निकाली। आज दार्जिलिंग में आशा कर्मियों ने रेलवे स्टेशन परिसर से उक्त रैली निकाली जो विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर चौक बाजार पहुंची। वहां आशा कर्मियों ने अपनी मांग के समर्थन में करीब 10 मिनट तक सड़क जाम किया। इसके बाद वे दार्जिलिंग जिला अस्पताल परिसर पहुंची और नारेबाजी की।
इस मौके पर आशा कर्मी सारिका राय ने कहा कि हमें बहुत कम मासिक वेतन मिलते है, लेकिन जितना वेतन मिलता है उससे ज्यादा काम करना पड़ता है। वहीं, यूनियन की सचिव इस्मती आरा खातून ने राज्य सरकार पर आशा कर्मियों को वंचित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन के बैनर तले आयोजित किया गया और आशा कर्मियों के वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर जिला अस्पताल अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं, 6 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन ने पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी भी दी है।