नक्सलबाड़ी, 30 मार्च(नि.सं.)। वेतन नहीं मिलने के कारण चाय श्रमिक काम बंद कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। यह नक्सलबाड़ी के अटल चाय बागान की है। आज सातभाइया डिवीजन में चाय की पत्ती तोड़ना बंद कर श्रमिकों ने मैनेजर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
श्रमिकों ने कहा कि बागान प्रबंधन पिछले 5 हफ्तों से वेतन नहीं दे रहे हैं। ऐसे में बागान श्रमिकों को घर और बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। श्रमिक अगर कहीं और काम करने जाते है तो बागान प्रबंधन उन्हें नोटिस देकर धमकी भी दे रहे हैं। इस लिए आज सुबह से चाय श्रमिकों ने बागान में पत्तियां तोड़ना बंद कर विरोध पर उतरे है। हालांकि, बागान मैनेजर ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।