सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। वीर चीला राय की 513वीं जयंती के अवसर पर कामता कल्चरल सोसायटी व बैकुंठपल्ली राजवंशी समाज कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
आज शालुगाड़ा से यह शोभायात्रा शुरू हुई और विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। इस शोभायात्रा में राजबंशी समुदाय के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के साथ-साथ कइ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि चीला राय कोच राजबंशी के साहसी और कुशल सेनापति थे। उनका वास्तविक नाम शुक्लध्वज है। उनका जन्म माघी पूर्णिमा में हुआ था। इसलिए हर वर्ष माघी पूर्णिमा में वीर चीला राय की जयंती मनाई जाती है।