सिलीगुड़ी,14 फरवरी (नि.सं)। आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। वैलेंटाइन डे को देखते हुए विभिन्न पार्कों, जंगलों और शॉपिंग मॉल पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। आज सुबह से ही शहर के पार्क और शहर से सटे तमाम जंगल और शॉपिंग मॉल में युवाओं का भीड़ है। जिस वजह से हर थाने के अंतर्गत आने वालों स्थानों में पुलिस की तैनात की गई है। इसके अलावा महिला पुलिस की विनर्स दस्ता अलग-अलग जगहों पर पेट्रोलिंग कर रही है।
दरअसल, कई बार शहर के पार्कों, शॉपिंग मॉल और आसपास के जंगलों से गड़बड़ी की शिकायतें आती रहती है। इसीलिए इस साल वैलेंटाइन डे पर पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई है।