फांसीदेवा,22 अगस्त (नि.सं.)। सीमेंट और चावल की भूसी की बोरियों की आड़ में सागौन की लकड़ी की तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए घोषपुकुर वन विभाग ने 5 लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वनकर्मियों ने फांसीदेवा के घोषपुकुर में एक लॉरी को जब्त किया। उस लॉरी में सीमेंट और चावल की भूसी की बोरियों की आड़ में लकड़ी ले जा रही थी। तलाशी के दौरान लॉरी से करीब डेढ़ करोड़ की सागौन की लकड़ी बरामद की गई। घटना में पहले लॉरी के चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
उनसे पूछताछ के बाद एक लग्जरी कार से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार असम से नागपुर में सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। आरोपियों में से दो हरियाणा के और बाकी असम के रहने वाले हैं। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।

