सिलीगुड़ी,3 अक्टूबर (नि.सं.)। वेतन वृद्धि सहित कई मांगों के समर्थन में पश्चिमबंग मिड-डे मिल कर्मी यूनियन ने उत्तरकन्या अभियान किया है। लेकिन पुलिस ने उत्तकन्या पहुंचने से पहले रैली को रोक दिया।आज संगठन की ओर से कर्मियों ने नौकाघाट मोड़ से एक रैली के माध्यम से उत्तरकन्या की ओर बड़े। इसके बाद रैली जैसे ही तीनबत्ती मोड़ के पहुंची वैसे ही पुलिस ने रैली को रोक दिया। बाद में तीनबत्ती मोड़ संलग्न एक मैदान में जनसभा की गई।
इसके बाद 5 लोगों का एक प्रतिनिधि दल उत्तरकन्या में जाकर एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन की महासचिव मधुमिता बंधोपाध्याय ने कहा कि 2013 के बाद से मिड-डे मिल कर्मियों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्हें केंद्र से 1000 रूपये और राज्य से 500 रूपए समेत कुल 1500 रूपए मिलते हैं। उन्होंने तत्काल 21 हजार रुपये देने की मांग करने के बावजूद भी अभी 8 हजार रुपये और पूजा बोनस देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि मिड डे मिल कर्मियों की मांगों को लेकर नौ अक्टूबर को कोलकाता के विकास भवन अभियान का आह्वान किया गया है।