सिलीगुड़ी, 18 जून (नि.सं.)। लाॅकडाउन के दौरान संकटग्रस्त लोगों के लिए खाद्य, स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता की मांग में मंगलवार को राज्यव्यापी आंदोलन में वामपंथी संगठन शामिल हुए है। आज दार्जिलिंग जिला वामफ्रंट की ओर से सिलीगुड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान संगठन के सदस्यों ने हाथों में छाता लेकर और सामाजिक दूरी बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया। वामफ्रंट के जिला सचिव जिवेश सरकार ने कहा कि लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए खाद्य, धन, स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के अलावा अम्फान को राष्ट्रीय आपदा के रूप में घोषित करने की मांग की गयी।
उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संगठन की तरफ से बृहद आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर वामफ्रंट के जिला सचिव जिवेश सरकार सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।