सिलीगुड़ी, ,1 अप्रैल (नि.सं.)। असुरक्षित माहौल में काम नहीं किया जायेगा। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य नियमों के तहत श्रमिकों को काम करवाना होगा। इन्हीं सब मांगों को लेकर तृणमूल कांग्रेस अनुमोदित आइएनटीटीयूसी के श्रमिकों ने आज काम बंद कर दिया है।
ज्ञात हो कि हल्दिया प्रिसिजन इंजीनियरिंग प्राइवेट कंपनी में लगभग 150 श्रमिक कार्यरत है। इस गैस सिलिंडर फैक्टरी में सिलीगुड़ी, फूलबाड़ी, आमबाड़ी सहित दूर-दराज से श्रमिक काम करने के लिये आते है। हालांकि, लॉकडाउन के बीच कुछ समय के लिए कंपनी बंद था, लेकिन फिर एक नोटिस जारी कर श्रमिकों को काम पर लौटने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद श्रमिकों काम पर भी आये है।
आरोप है कि कंपनी श्रमिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसके बाद आइएनटीटीयूसी ने कंपनी के खिलाफ तीर्व निंदा किया है। बुधवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी अंचल आइएनटीटीयूसी के संयोजक ने सुकांत कर कंपनी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए श्रमिकों को काम में शामिल नहीं होने की सलाह दिया।