सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। पूरे राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर काला बाजारी चल रही है। ऐसे ही आरोप लगाते हुए और विभिन्न मांगों के समर्थन में आज भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला महिला मोर्चा ने महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के सदस्यों ने हाथों में प्लैकार्ड लेकर महकमाशासक के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि बुजुर्गाें और 12 वर्ष तक के बच्चों की माताओं का टीकाकरण करने को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही संगठन ने कई अन्य मांगें भी की है।
भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष जूली तामांग ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर आम जनता को हो रही परेशानी और कालाबाजारी को जल्द से जल्द बंद करनी होगी। नवजात से 12 वर्ष की आयु के बीच की माताओं और वयस्कों को कोरोना के तीसरे लहर से पहले टीका लगानी होगी।