कालचीनी, 1 सितंबर (नि.सं.)। चाय बागान के श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस देने, श्रमिकों के लिए स्थायी आवास के निर्माण और ग्रेच्युटी के भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज सुबह कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत संताली चाय बागान में भाजपा के चाय बागान श्रमिक संगठन बीटीडब्ल्यू ने एक गेट मीटिंग की।
इस संबंध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुजूर ने कहा कि संताली चाय बागान के सेवानिवृत्त श्रमिकों को पिछले तीन साल से ग्रेच्युटी नहीं मिल रही है। कई श्रमिकों को अभी तक पक्की आवास नहीं बनाये गये है।
बागान में काम करने वाली महिला श्रमिकों के बच्चों को रखने के लिए कोई क्रैच हाउस नहीं है। 20 फीसदी पूजा बोनस की मांग में आज श्रमिक गेट मीटिंग में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक उनकी गेट मीटिंग जारी रहेगी।