सिलीगुड़ी, 28जून (नि.सं.)। पेट्रोलियम पदार्थों, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को रोकने, सामूहिक टीकाकरण समेत कई मांगों के समर्थन में दार्जिलिंग जिला वामफ्रंट ने विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि 24 जून से 5 जुलाई तक वामफ्रंट की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पूूरे राज्य में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी के मद्देनजर आज दार्जिलिंग जिला वामफ्रंट ने सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिव जिबेश सरकार समेत अन्य नेता मौजूद थे।
सीपीआईएम के जिला सचिव जिबेश सरकार ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में पेट्रोलियम पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। कोविड की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकार सामूहिक टीकाकरण प्रदान करने में विफल रही हैं। राज्य में वैक्सीन को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने वैक्सीन भ्रष्टाचार की जांच की भी मांग की।