राजगंज, 7 फरवरी (नि.सं.)। सरस्वती पूजा का प्रसाद नहीं मिलने समेत कई मांगों के समर्थन में राजगंज कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कॉलेज में एक ज्ञापन भी सौंपा है। आज राजगंज कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न मांगोें के समर्थन में प्रिंसिपल के रूम के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों ने मांग की कि सभी छात्रों को फिर से सरस्वती पूजा प्रसाद दिया जाए, कॉलेज में पेयजल उपलब्ध कराया जाए और पिछले तीन वर्षों में सरस्वती पूजा का हिसाब दिया जाए। इस संबंध में कॉलेज के छात्र यासीन अली ने कहा कि पिछले दो साल से कॉलेज में सरस्वती की पूजा नहीं हुई है और विद्यार्थियों को खिचड़ी नहीं खिलाई गई है। हालांकि, इस साल सरस्वती पूजा में खिचड़ी की व्यवस्था करने के बावजूद अधिकांश छात्रों को खिचड़ी नहीं मिली।
कॉलेज में करीब एक हजार छात्र है। लेकिन 800 लोगों के लिए सिर्फ खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था की गई है। इसलिए फिर से खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था करने की मांग की गई है। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था, छात्रों के पहचान पत्र और कई अन्य मांगों को लेकर कॉलेज में विरोध्र प्रदर्शन भी किया गया।
वहीं, राजगंज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरप्रसाद मिश्रा ने कहा कि कॉलेज के कल्चरल कमिटी और छात्रों के प्रतिनिधियों के परामर्श से ही खिचड़ी खिलाने का आयोजन किया गया है। पूजा के दिन खराब मौसम के कारण एक हजार विद्यार्थियों के लिए खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था की गई थी। हालांकि पूजा के दौरान कॉलेज में केवल 30 छात्र ही मौजूद थे, लेकिन बाद में छात्रों की संख्या बढ़ गई। छात्रों से चर्चा कर खिचड़ी को लेकर जो समस्या उत्पन्न हुई है उसका समाधान किया जाएगा।