सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। भाजपा ने कोरोना वैक्सीन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी महकमाशासक के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है।
आज भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्लैकार्ड लेकर कोरोना के फर्जी टीकाकरण शिविरों को बंद करने और फर्जी टीकाकरण कांड में आरोपी देवंजन देव के साथ जुड़े अधिकारियों को सजा देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों के समर्थन में संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा।
सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने कहा कि पूरे राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके विरोध में पार्टी की ओर से हर जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।