सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य में कोरोना से मौतें व संक्रमित लोगों की संख्या ना छिपाकर बल्कि आम लोगों तक सटीक रिपोर्ट पेश करने की मांग में आज माकपा ने सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को दार्जिलिंग जिला सचिव जीवेश सरकार के नेतृत्व में 4 लोगों की एक प्रतिनिधि टीम ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में महकमाशासक सुमंत सहाय को यह ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सचिव जीवेश सरकार ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण रैपिड टेस्ट ठीक से नहीं हो रहा है। जिसके चलते कोरोना से संबंधी सही तथ्य लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।
इसलिए राज्य सरकार को सटीक तथ्य प्रकाशित करनी चाहिये, ताकि लोग जागरूक हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कि बुनियादी ढांचा ठीक की जाए और कोरोना के लिए इस्तेमाल की जाये।