राजगंज, 2 मार्च (नि.सं)। एसयूसीआई का आज उत्तरकन्या अभियान को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एसयूसीआई अपनी मांगों के समर्थन में एक रैली के माध्यम से उत्तरकन्या में ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले डीवाईएफआई की तरफ से भी उत्तरकन्या अभियान किया गया था, जिससे तीनबत्ती इलाके में तनाव फैल गया था।
वहीं, पुलिस को डीवाईएफआई के रैली को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा था। इस बार प्रशासन ने एसयूसीआई की रैली को देखते हुए फूलबाड़ी में बाईपास मोड़ में विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की है। साथ ही वाटर कैनन को भी मौजूद रखा गया है।
मालूम हो कि धान, पान,बादाम, फूल मिर्ची, सस्ती कीमतों पर बिजली सहित अन्य और कई मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया किसान और किसान मजदूर संगठन के पश्चिमबंग राज्य कमिटी की ओर से 1 और 2 मार्च को किसान मार्च कार्यक्रम का आह्वान किया गया है। बताया है कि सोमवार को फूलबाड़ी में एक पथसभा के बाद संगठन के प्रतिनिधि उत्तरकन्या में जाएंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे।