खोरीबाड़ी17 जुलाई (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर आज बतासी में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कमिटी से राज भट्टाचार्य, नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश देवनाथ, विधायक दुर्गा मुर्मू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभा के दौरान राज्य में वैक्सीन घोटाला,100 दिन के काम में गुटबाजी,पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य को लेकर भ्रामक प्रचार, चुनाव के बाद हिंसा सहित विभिन्न मुद्दो को उठाया गया।