विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने कावाखाली में पर्यावरण अनुकूल पटाखों के नाम पर प्रतिबंधित पटाखे बेचने का लगाया आरोप

सिलीगुड़ी, 11 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कावाखाली में पर्यावरण अनुकूल पटाखों के नाम पर प्रतिबंधित पटाखे बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं पटाखा खरीदने के बाद वैध कागजात नहीं दिये जा रहे है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में शहर के कई स्वयंसेवी संगठनों ने ऐसे ही आरोप लगाए है। संगठनों ने पर्यावरण अनुकूल पटाखों की पहचान करने की जानकारी दी।


उन्होंने पटाखों के पैकेट या बॉक्स पर क्यूआर कोड को स्कैन करके पर्यावरण अनुकूल पटाखों और प्रतिबंधित पटाखों को पहचानने की विधि पर प्रकाश डाला। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी चालु किया गया है। आम लोग 9932653798, 9233424101, 9434106530 पर अगले दो दिनों तक सुबह 10 से 12 बजे तक प्रतिबंधित पटाखों की शिकायत कर सकते हैं।

इस संबंध में संगठन की ओर से दीप नारायण तालुकदार ने कहा कि पटाखों के बाजार में ज्यादातर क्यूआर कोड फर्जी हैं। उन पटाखों को जब्त नहीं किया जा रहा है। सिलीगुड़ी में सरकारी आदेशों की अवहेलना हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *