सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। भत्ते में बढ़ोतरी समेत कई मांगों के समर्थन में पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी सहायिका कल्याण समिति ने सिलीगुड़ी में प्रतिवाद रैली और एसडीओ कार्यालय अभियान किया है।
आज आंगनबाड़ी कर्मियों ने सिलीगुड़ी में गांधी मूर्ति से एक रैली निकाली और एसडीओ कार्यालय अभियान किया। इस कार्यक्रम में पहाड़ और समतल इलाकों से 300 से अधिक आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हुई।
मूल रूप से यह अभियान भत्ते की मांग सहित कई मांगों के समर्थन में था।आंगनबाडी कर्मियों ने मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं होने पर बृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।