सिलीगुड़ी,30 दिसंबर (नि.सं.)।विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पर भाजपा पूरी जोर-शोर के साथ अपनी चुनाव प्रचार कार्य में जुटी हुई है।वहीं, सिलीगुड़ी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर आज एक बूथ स्तरीय कार्यशाला आयोजन किया गया।
सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड स्थित एक निजी भवन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बूथ स्तरीय कार्यशाला में चुनाव को लेकर विभिन्न चर्चा की गयी। इस दौरान दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट,बालूरघाट के सांसद सुकांतो मजूमदार, उत्तर बंगाल के प्रभारी रत्नाकर मिश्रा,नेशनल जेजीएस शिव प्रकाश ,बंगाल को ऑब्जर्वर अरविंद मेनन ,सायंतन बसु, अमिताभ चक्रवर्ती, किशोर बर्मन के साथ भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि आज बूथ स्तरीय कर्मियों को लेकर चुनाव के मद्देनजर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में गृह मंत्री के साथ भाजपा के दिग्गज नेता सिलीगुड़ी पहुंचेंगे।सांसद ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में कमल खिलेगा, बंगाल में छाये काले बादल छठेंगे, और भाजपा 200 सीटों से ज्यादा सीट जीतकर बंगाल में अपनी सरकार बनाएगी।