राजगंज,30 अप्रैल (नि.सं.)। विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज के आमबाड़ी में नदी के कटाव प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंनें कटाव को रोकने के लिये बांध बनाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी के 9 नंबर कॉलोनी और पूर्व हरिचरणभिटा इलाके में करतोया नदी के किनारे कई चाय बागान और खेती योग्य भूमि नदी के कटाव से प्रभावित हुई है। पिछले कुछ वर्षों में नदी के कटाव के कारण इलाके के लोगों की करीब 10 बीघा जमीन खत्म हो गई है। इलाके का जायजा लेेने के बाद विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि नदी के कटाव के कारण करीब चार-पांच बीघा चाय बागान की जमीन नदी के गर्भ में समा गया है।
उक्त बागानों में करीब 70-80 श्रमिक काम करते हैं। चाय बागान नहीं होने से श्रमिकों का काम छिनने का डर सता रहा है। करीब 700 मीटर के बांध की जरूरत है। इसलिए श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सिंचाई विभाग के परामर्श से बांध निर्माण का प्रयास किया जाएगा।

