राजगंज, 23 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज महेंद्रनाथ उच्च विद्यालय के 196 छात्रों को सबुज साथी की साइकिल सौंपी। इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि आज इस विद्यालय के छात्रों को सबुज साथी की साइकिल दी गई। आने वाले दिनों में और छात्रों को सबुज साथी की साइकिल दी जाएगी।
इस दौरान राजगंज पंचायत समिति की सभाधिपति पूर्णिमा राय, जलपाईगुड़ी प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन लक्ष्य मोहन राय समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।