सिलीगुड़ी,6 सितंबर (नि.सं.)। विधायक विकास कोष से संबंधित मुद्दों को लेकर सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव से मुलाकात की। आज गौतम देव से मुलाकात करने के बाद विधायक शंकर घोष ने जिला कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले देखा गया था कि विधायक विकास कोष के रूपये का इस्तेमाल करने में बाधाओं का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उन्होंने गौतम देव से शहर के विभिन्न वार्डों में योजना के अनुसार पैसा खर्च की जाये इस बरे में बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इससे कोई रूकावट भी नहीं होगी।
वहीं, सिलीगुड़ी में कई दिनों से पेयजल की समस्या देखी जा रही है। इस बारे में विधायक ने कहा कि राज्य सरकार फूलबाड़ी जल परियोजना के प्रति उदासीन है। विभिन्न परियोजनाओं पर पैसा खर्च करने के बावजूद इस जलापूर्ति को बढ़ाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है।